शिवपुरी। शिवपुरी झांसी लिंक रोड पर रविवार को प्याज से भरा एक ट्रक पलट गया। करीब दो बजे ट्रक पलटा और प्याज के बोरे सड़क किनारे बिखर गए। शिवपुरी से जाते समय ट्रक पलटा था जिसके चलते दोपहर दो से शाम सात बजे तक जाम के हालात बने रहे क्योंकि छोटे वाहन ही किसी तरह गुजर पा रहे थे, बड़े वाहनों के पहिए पूरी तरह थमे रहे क्योंकि पलटा ट्रक बीच सड़क तक पसरा हुआ था जिससे सड़क से सिर्फ कार, जीप ही निकल पा रही थीं। शाम सात बजे क्रेन मौके पर बुलवाई गई थी पुलिस भी मौके पर मोजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें