शिवपुरी। शिवपुरी में दिनांक 15-7-23 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ग्रामीण द्वारा भरतसिंह रावत सचिव मप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय पोहरी रोड शिवपुरी पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दिनांक 21-7-23 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी की ग्वालियर मेला ग्राऊण्ड में आयोजित सभा की तैयारी पर चर्चा कर उत्साह पूर्वक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का संकल्प लिया भरतसिंह रावत के नेत्रत्व में 40 फोर व्हीलर कारों में सभी कार्यकर्ता जाना तय हुआ बैठक में निम्न ग्रामीण नेता मौजूद रहे।
भरतसिंह रावत सचिव मप्र कांग्रेस. केपी सिंह अध्यक्ष शिवपुरी ग्रामीण सरनाम सिंह.जिला महासचिव महन्तराम रावत जिला महासचिव. वीरसिंह गुर्जर. लक्षमणसिंह रावत. मेहरबान सिंह यादव मण्डलम् अध्यक्ष.नीलमसिंह रावत. अनेकसिंह रावत. जयसिंह वर्मा.शिवकुमार रावत सेक्टर अध्यक्ष सैक्टर अध्यक्ष नीलम सिंह रावत सुमरनसिंह रावत आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें