शिवपुरी। मध्यप्रदेश लेखक संघ जिला शिवपुरी की मासिक बैठक आज जिलाध्यक्ष डॉ लखन लाल खरे जी के निवास पर संपन्न हुई। काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि भाई श्री आशुतोष शर्मा जी और विशिष्ट अतिथि डॉ योगेंद्र शुक्ला जी थे, गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार इंजी.अवधेश कुमार सक्सेना ने की । गुरु पूर्णिमा सप्ताह में आयोजित गोष्ठी में मां सरस्वती जी के साथ चारों वेदों की भी पूजा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा की गई।
गोष्ठी में डॉ. महेंद्र अग्रवाल, श्री दिनेश वशिष्ठ, डॉ. मुकेश अनुरागी, श्री रामकृष्ण मौर्य मयंक, श्री राजेंद्र राही,श्री राजकुमार चौहान भारतीय, श्री प्रदीप अवस्थी, श्री बसंत श्रीवास्तव, श्री विवेक बाजपेई, श्री राधा मोहन समधिया, श्रीमती उर्वशी गौतम, श्रीमती कल्पना , सुश्री रागिनी शर्मा, श्री राकेश सिंह एवं श्री शरद गोस्वामी ने अपनी रचनाएं सुनाईं। गोष्ठी का सफल संचालन डॉ मुकेश अनुरागी ने अत्यंत ही खूबसूरत अंदाज में किया । अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ साहित्यकार श्री दिनेश वशिष्ठ ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें