Shivpuri शिवपुरी। नगर में फिजिकल थाना से कुछ दूरी पर स्थित चीलोद बस्ती में स्थानीय लोग मड़ीखेड़ा की लाइन से धड़ाधड़ अवेध कनेक्शन लेने में लगे हुए हैं। जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नपा में की तब भी कोई रोकने नहीं आया। जिससे लोगों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं और लोग लगातार सीधी लाइन से कनेक्शन लेने में जुट गए हैं। लोगों ने नपा में मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी इंजीनियर सचिन चौहान से कारवाई की मांग की हैं। लोगों ने कहा की पहले ही योजना का क्रियान्वयन ठीक से नहीं किया गया। मैन लाइन और सर्विस लाइन अलग होनी थी लेकिन मुख्य लाइन से ही पूरे नगर में सप्लाई की जाती हैं जिससे लोगों को पूरी तरह पानी नहीं मिल पाता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें