GWALIOR.ग्वालियर के फूलबाग इलाके में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन टूटने से उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गैस लाइन में आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी अवंतिका गैस कंपनी और नगर निगम को दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। ग्वालियर के फूलबाग इलाके में नगर निगम द्वारा सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है फूलबाग चौपाटी के पास ही अवंतिका गैस लाइन बिछी हुई है। आज दोपहर 12 बजे के करीब निगम कर्मियों द्वारा यहां खुदाई का कार्य किया जा रहा था तभी अचानक से गैस पाइप लाइन डेमेज होने के कारण उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें 8 से 10 फीट ऊपर तक उड़ती हुई दिखाई दे रही थी आगजनी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल मामले की जानकारी नगर निगम और अवंतिका गैस एजेंसी को दी गई। आगजनी की सूचना पर गैस एजेंसी द्वारा जहां तत्काल बल्ब बंद करा कर गैस सप्लाई रोकी गई तो वही ग्वालियर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ही तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अवंतिका गैस एजेंसी से जुड़े रवि टंडन का कहना है कि निगम द्वारा यहां सीवर का काम किया जा रहा था निगम द्वारा खुदाई कार्य की जानकारी दी गई थी लेकिन जॉइंट होने के कारण निगम की खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन उसकी चपेट में आ गई जिसके कारण उसमें आग लगी वही आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के प्रभारी अतिबल सिंह यादव भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि सीवर लाइन के लिए कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रही कंपनी की पूरी आगजनी की घटना में लापरवाही रही है जेसीबी द्वारा खुदाई के दौरान उन्हें ध्यान रखना था और अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता या फिर पाइप लाइन ज्यादा क्षतिग्रस्त होती तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था पाइपलाइन में विस्फोट भी हो सकता था। बता दें की फूलबाग पर ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर सीएनजी स्टेशन भी मौजूद है।
शिवपुरी में भी भड़की थी लीकेज से आग, मिट गया एक परिवार
बता दें की शिवपुरी नगर में भी कुछ दिन पहले थिंक गैस की लाइन खुदाई में डेमेज होने से आग भड़की थी। जिसने एक घर को चपेट में ले लिया था। जोरदार विस्फोट में परिवार के तीन सद्स्य घायल हुए थे जिनमें। से पति पत्नी की मौत हो चुकी हैं और बेटी गंभीर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें