यूनिसेफ राज्य कार्यक्रम अधिकारी मोनिका ने गांवों के सरपंचों से दस्तक अभियान में सहयोग देने की अपील की
दस्तक अभियान जो की 18 जुलाई से 31 अगस्त तक सघन रूप से घर घर जाकर चलेगा जिसमे 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने के साथ साथ ओआरएस का पैकेट भी प्रदान किया जाएगा मैदानी अमला द्वारा साथ इस बार दस्तक आभियान में स्किल सेल एनीमिया एवम रेटीना की। जॉच भी टीम द्वारा की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. पवन जैन ने इस अवसर पर बताया की दस्तक अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम दो लाख से अधिक बच्चों के घर- घर जाकर दस्तक देगी। यूनिसेफ भोपाल की एसबीसीसी राज्य कार्यक्रम अधिकारी मोनिका मौर्य जो की दस्तक अभियान को भड़ाभावड़ी , गढ़ी बरोद गांव में समुदाय के पुरुष वर्ग एवम सरपंच से चर्चा में दस्तक अभियान में सक्रीय भूमिका अदा करने की अपील की उन्होंने दस्तक अभियान को इन गांव में धरातल पर जाकर टीम के साथ देखा लाभान्वित बच्चो के परिजनों से चर्चा की। साथ ही कहा कि इस बार इस अभियान में प्रमुख रूप से गंभीर कुपोषित बच्चों का सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन।
· 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन।
· बाल्य कालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण।
· बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान कर प्रबंधन एवं रेफरल।
· एनआईसी/ एसएनसीयू से छुट्टी प्राप्त उच्च जोखिम वाले शिशुओं का फालोअप।
· 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण
·बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान।
· 5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों में श्रवण बाधिता एवं दृष्टिदोष की पहचान की पुष्टि।
· दस्तक अभियान एवं आईडीसीएफ अभियान की रिपोर्टिंग।
·गर्भवती माता एवं हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं मैनेजमेंट।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन एवम डीआईओ डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने संयुक्त रूप से अभिभावकों एवं आम जनता से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों का दस्तक अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बच्चे का स्वास्थ्य चेकअप करायें और इसका लाभ लें। इस अवसर पर गांव के। सरपंच , समुदाय के अन्य सदस्यों आशा, आगनवाड़ी कार्यकर्ता युवा वॉलिंटर साहिब सिंह, नीतेश ओझा एवम अन्य अधिकारियो के साथ स्कूल डी सी एम श्रद्धा जादौन प्रमुख रूप से उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें