से चालू किया। लेकिन बस के संचालक भदोरिया से मौके पर ही रेलिंग को तत्काल ठीक कराने के लिए निर्देशित किया। बेल्डिंग वाले को मौके पर बुलाया गया और काम शुरू हुआ। ट्रैफिक प्रभारी यादव और बस संचालक भदोरिया तब तक मौके पर मौजूद रहे जब तक रेलिंग पूरी तरह ठीक नहीं हो गई। अब देखने वाले यह अंदाज नहीं लगा पा रहे कि कुछ देर पहले इस रेलिंग की बुरी हालत हो गई थी जो अब ठीक हो चुकी है। जनता ने कहा कि यह वर्किंग बहुत शानदार नजर आई। ट्रैफिक प्रभारी को धन्यवाद जिन्होंने रेलिंग को तत्काल ठीक करा दिया वरना यह इसी तरह से पड़ी रहती और लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो सकती थी। धमाका एडिटर इन चीफ ने भी ट्रेफिक प्रभारी यादव की तत्परता और समझ बूझ पर उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही बस ऑपरेटर भदौरिया का भी धन्यवाद जिन्होंने नगरवासी होने का शानदार परिचय दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें