आयुक्त आदिवासी विकास संजीव सिंह ने बदरवास के बूढ़ाडोंगर से पोहरी के अहेरा तक के स्कूलों का लिया जायजा
शिवपुरी। तीन दिवसीय स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को मप्र शासन में आयुक्त आदिवासी विकास व अनुसूचित जाति विकास एवं पदेन सचिव जनजातीय कार्य विभाग संजीव सिंह शिवपुरी जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच पहुंचे। बदरवास के बूढ़ाडोंगर से लेकर पोहरी के आदिवासी बाहुल्य अहेरा के स्कूल में जब कमिश्नर पहुंचे तो वे बच्चों की कक्षा में जाकर शिक्षक बन गए। सबसे पहले कमिश्नर सिंह बूढ़ाडोंगर पहुंचे। यहां प्राथमिक, माध्यमिक व हाई स्कूल सहित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का मुआयना किया। कमिश्नर ने चाक थाम कर मिडिल कक्षा के बच्चों को दशमलव वाली संख्याओं में छोटी व बड़ी संख्या का पाठ पढ़ाया व सवाल भी किए। इसके बाद वह सीएम राइज स्कूल कोलारस पहुंचे और क्लास रूम में बच्चों से पूछा कि वह कया बनना चाहते हैं? साथ ही समझाइश दी कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए एकाग्रता होना बहुत आवश्यक है। दोपहर बाद कमिश्नर पोहरी के अहेरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने प्राथमिक कक्षा के बच्चों से चर्चा की और उन्हें पढ़ाया भी। शाम को गांव में आदिवासियों की चौपाल भी आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़, डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी,एपीसी अतर सिंह राजौरिया, बदरवास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।बता दें कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रदेश स्तर से प्रत्येक जिले के लिए आला प्रशासनिक अधिकारियों को निरीक्षण सौंपे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें