Rishi Sharma ki riport
SHIVPURI मोसम विभाग शिवपुरी जिले में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी करता हैं। नगर के आसमान पर भले ही बदरा छाए रहकर बरसते नहीं लेकिन जिले में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हो रही हैं। बीते रोज शिवपुरी पोहरी रोड पर परीक्षा के निकट पानी सड़क पर आ गया था जबकि मंगलवार को दो घंटे बरसे जोरदार मेघ से शिवपुरी पोहरी रोड के सिरसोद ग्राम की जाटव बस्ती में पानी भर गया। हर साल की तरह इस बार भी पांच फीट पानी ग्राम में भरा तो भैंस तैरने लगी। घरों में भी पानी भर गया। स्थानीय निवासी उपेंद्र शर्मा ने बताया की ग्राम की देखरेख करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की मनमर्जी से जाटव बस्ती हर साल पानी से घिर जाती हैं। (देखिए वीडियो)पास से नाला गुजरा हैं पुल बनाकर ग्राम में पानी न भरे इसके इंतजाम किए जाने हैं लेकिन कोई कुछ नहीं करता। आज भी ग्राम में पानी भरने से बिजली गुल हैं और घरों में कीड़े कांटे घुसने का डर लोगों को सता रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें