करैरा। स्कूल चले अभियान 2023-24 का शुभारंभ तहसीलदार दिनेश चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में शासकीय कन्या उमावि करैरा पर
संपन्न हुआ। जिसमें तहसीलदार द्वारा सभी छात्राओं को पेन वितरित किए गए।छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिए गए, बताया कि प्रशासनिक अधिकारी किस प्रकार बनते हैं।कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री दुबे एवं वॉलिंटियर पटवारी सदर एवं समस्त स्टाफ एकीकृत विद्यालय करेरा उपस्थित रहा। कार्यक्रम में तहसीलदार दिनेश चौरसिया, प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी, शिक्षक आनंद जैन, रवि भार्गव बी ए सी धर्मेंद्र जैन, सी ए सी नीरज गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्रा उपस्थित थे। सभी अतिथियों द्वारा अपने अपने अनुभव साझा किए गए वह विस्तार से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन भी दिया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बृजेंद्र सिंह बैस द्वारा किया गया।
स्कूल चल चले हम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विद्यालयों में दिखाया गया, भविष्य से भेट कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
करैरा: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गुलाना, जिला शाजापुर में प्रथम CM Rise स्कूल भवन का लोकार्पण एवं 'स्कूल चलें हम अभियान 2023' का राज्य स्तरीय आयोजन, का लाइव प्रसारण विकासखंड के सभी विद्यालयों में छात्रों एवं ग्राम के पूर्व छात्रों को सुनवाया गया। इसी क्रम में करेरा के विद्यालयों में "भविष्य से भेट" कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत आईटीबीपी हाई स्कूल करेरा में नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी तथा आज के वॉलिंटियर पूर्व उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह बैस के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य भानू भार्गव द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया।छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। नायब तहसीलदार द्वारा सभी छात्रों को पेन वितरण किये गए। तत्पश्चात छात्रों को विशेष भोजन भी दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी ने बताया कि अपने गुरुजनों का सम्मान करो, पहले गुरु माता पिता व दूसरे गुरु अध्यापक होते हैं।इनके आशीर्वाद के बिना आपका भविष्य नहीं बन सकता है । आज के वॉलिंटियर एवं पूर्व उप निरीक्षक ठा. चंद्रपाल सिंह बैस ने भी सभी छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ लिखकर याद करना बहुत आवश्यक होता है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार गुप्ता ने भी अपने अनुभव साझा किए व विस्तार से समझाते हुए छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त विद्यालय के स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें