*जिला पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों को बांटे उपहार, सीईओ ने गणवेश तो डीईओ ने पोहरी में बच्चों से किया संवाद
शिवपुरी। स्कूल चलें हम अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम में जिले भर में पंजीकृत 5007 वालेंटियर, बच्चों के बीच पहुंचे और इस आंकड़े के साथ शिवपुरी ने प्रदेश में शत-प्रतिशत पंजीयन का रिकार्ड बनाकर पहला स्थान भी हासिल किया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, मीडियाकर्मी से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजन बच्चों के बीच पहुंचकर प्रफुल्लित नजर आए। शहर के सीएम राइज स्कूल में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी पहुंचे और उन्होंने पहले स्कूल के विभिन्न कक्षों से लेकर पुस्तकालय का जायजा लिया। इसके बाद विद्यार्थियों के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने बच्चों से अपने अनुभव साझा किए फिर संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, इसलिए आप पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें सफलता अवश्य मिलेगी, साथ ही हमेशा यह प्रयास करें कि हमारे किसी भी कृत्य से दूसरे का मन दुखी न हो।कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि हमेशा सहयोग की भावना रखें और जीवन में जिसने भी हमारी किसी भी रूप में मदद की है उसका शुक्रिया अदा करें व हमेशा उसे याद रखें, साथ ही दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें। इस दौरान कलेक्टर के साथ डीपीसी अशोक त्रिपाठी,जन संपर्क अधिकारी प्रियंका शर्मा, प्राचार्य विनय गाेपाल बेहरे, उप प्राचार्य संजीव पुरोहित सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री का उदबोधन भी सुना साथ ही पिछले सत्र में स्कूल की बोर्ड कक्षाओं में अव्वल आए छात्र छात्राओं को मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए।
जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर सीईओ भी पहुंचे बच्चों के बीच
-पचावली हाई स्कूल में जिपं अध्यक्ष नेहा यादव व कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की पत्नी विभा रघुवंशी पहुंचीं। इस दौरान उन्होनें पौधारोपण किया। जिपं अध्यक्ष ने बच्चों को उपहार भी बांटे और उन्हे बताया कि आपका स्कूल अब बारहवीं तक उन्नयत हो गया है। आपका रिजल्ट वैसे तो हमेशा अच्छा रहता है परंतु अब 90 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली व प्रादर्श की सराहना की। इस दौरान सरपंच व जिला महामंत्री हरिओम रघुवंशी , लुकवासा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी, कोलारस के आरएसएस संघ कार्यवाह अरविंद रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट, जनपद सदस्य गोविंद केवट सहित विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप अवस्थी मौजूद रहे।-जिला पंचायत सीईओ उमावि तानपुर स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य अपर्णा खांडेकर व शिक्षकों के साथ पौधारोपण किया एवं बच्चों को संबोधित करते हुए अनुभव साझा किए व उन्हें गणवेश वितरित की।
-भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम शहर के तात्याटोपे फिजिकल स्कूल पहुंचे और बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न किए। इसके अलावा सरकारी की विभिन्न योजनाएं भी बताईं।
-जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ पोहरी के सीएम राइज स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचे और उनकी क्लास भी ली। इस दौरान उन्होंने स्कूल चले हम अभियान के बारे में चर्चा भी की।
- जिला कोषालय अधिकारी छव जैन विरमानी व सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा मावि पुलिस लाइन स्कूल मैं बच्चों के बीच पहुंचे और उनसे अनुभव साझा किए। इस दौरान बच्चों को गिफ्ट भी दीं।
- उच्च शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त सीनियर खेल अधिकारी एम एस करारे शहर के मावि माधव चौक स्कूल में बच्चों से रूबरू हुए।
इनका कहना है
-सोमवार को स्कूल चलें हम अभियान के प्रथम दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम में 2749 स्कूलों में 5007 वालेंटियर के रूप में जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, समाजसेवी, साहित्यकार, अधिकारी व अन्य हस्तियाें ने बच्चों से अपने अनुभव साझा किए। सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण भी सभी स्कूलों में बच्चों ने देखा। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी वालेंटियर्स बधाई के पात्र हैं।
अशोक त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें