शिवपुरी 10 जुलाई 2023। शिवपुरी में निवास करने वाले शिशुपाल सिंह तोमर ने अपना जन्मदिन रक्तदान कर मनाया। जिसकी प्रेरणा उन्हें जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन से प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले में समाजसेवी गतिविधियाें के माध्यम से जन्मदिन मनाने की प्रथा बड़ी तेजी से प्रचलन में आ रही है । जिसमें वृक्षारोपण, निराश्रित को भोजन कराना सहित रक्तदान करना प्रमुख हैं। इसी के चलते जब वाहन चालक शिशुपाल सिंह तोमर ने अपने जन्मदिन की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी डॉ पवन जैन को दी तो उन्होंने शुभकामनाओं के साथ अपने वाहन चालक को जन सेवा के साथ जन्म दिवस मनाने हेतु प्रेरित किया। जिस पर शिशुपाल सिंह तोमर पुत्र कप्तान सिंह तोमर निवासी आईटीआई के पास जवाहर कॉलोनी शिवपुरी मैं आज जिला चिकित्सालय में जाकर 1 यूनिट ब्लड दान किया। यहां बताना लाजमी होगा कि शिशुपाल इससे पूर्व भी तीन बार अपना रक्तदान कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें