
धमाका बड़ी खबर: कृषि उपज मंडी समिति पिपरसमा में व्यापारी पुत्र के साथ किसानों ने की मारपीट, व्यापारी मंडी बंद कर पहुंचे थाने
शिवपुरी। कृषि उपज मंडी समिति पिपरसमा में व्यापारी पुत्र के साथ किसानों ने मारपीट कर डाली जिसे लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया हैं। मंडी बंद कर दी गई हैं। व्यवसाई पुत्र की कनपटी पर हमला किए जाने से खून की धार बह निकली। जिसे जिला अस्पताल लेकर आए हैं। गुस्साए व्यापारी एक जुट होकर देहात थाना रवाना हो गए हैं। व्यवसाईयों ने बताया की उनके साथ सिंह निवास के हक्के रावत और अन्य तीन लोगों ने मारपीट की और मंडी परिसर से जबरिया ट्रॉली लेकर निकल गए। व्यवसाई सुनील मामू के सुपुत्र के साथ सोयाबीन के भाव को लेकर मारपीट की है। व्यवसाईयो के अनुसार किसान हक्के रावत ने सोयाबीन के दाम 5500 रुपए क्विंटल मांगे लेकिन मंडी में भाव 4500 चल रहा हैं जब उससे इंकार किया तो झगड़े पर उतारू हो गए और एकजुट होकर मारपीट कर दी। व्यवसायियों ने बताया की एसडीएम एवम भार साधक अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता को फोन लगाया था लेकिन रिसिब नहीं हुआ। जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा तब तक मंडी में कारोबार नहीं होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें