शिवपुरी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं की बैठक आयोजित की। दिनांक 3 जुलाई 2023 प्रातः 11:30 बजे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आई.एन) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (नि), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गुना (म.प्र.) के द्वारा गुरुद्वारा जयहिंद इंटरप्राइजेज, फिजकिल चौकी के पास शिवपुरी में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित सभी लोगों को अपना परिचय देकर पधारे हुए समस्त भूतपूर्व सैनिक, सैनिक याओं एवं उनके आदि का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि सेवा निवृत्त के पश्चात प्राप्त धनराशि को सोच समझ कर खर्च करें. किसी झूठे जालसाज एजेन्ट इत्यादि के सम्पर्क से सावधान रहें। इस अवसर पर अधिकारी ने केन्द्र एवं राज्य शासन से भूतपूर्व सैनिकों को मिलने वाली आर्थिक सहायताओं एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। अंशदायी स्वास्थ्था योजना (ECHS) की जानकारी देते हुए उसकी आवश्यकता एवं उपयोगिता के विषय में बताया गया एवं जो मूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रित अभी तक इस योजना के सदस्य नहीं बने है उन्हें जल्दी से जल्दी इसका सदस्य बनने हेतु सलाह दी गई। बच्चों को मिलने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी देते हुए उन्हें बताया गया कि सभी भूतपूर्व सैनिकों को इसका लाभ उठाना चाहिये। अपनी बात समाप्त करते हुए अधिकारी ने सभी से उनकी समस्याएं एवं सुझाव मागे प्रतिउत्तर में मूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों द्वारा पेंशन केन्टीन और ई. सी. एच.एस से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिनका सुरन्त ही तार्किक ढंग से उत्तर एवं समाधान दिया गया और किसी का कोई विशेष इव सुझाव न होने पर बैठक को समाप्त घोषित किया गया। चर्चा के द्वौरान अधिकारी ने जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं को आश्वस्त किया कि आपकी जो भी समस्याये हैं उन्हें इस कार्यालय के माध्यम से यथा अतिशीघ्र सुलझाने का प्रयास करेंगे। ये जानकारी कैप्टन (आईएन) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (से.नि. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें