शिवपुरी। शहर के होटल मातोश्री के रूम नम्बर 202 में जुआ खेलते कुछ जुआरी पकडे गए हैं। जुआरयों से 27000 रूपये सहित एक कार और एक बाइक बरामद हुई हैं। पकडे गए जुआरी मनीष पुत्र नन्दकिशोर कुशवाह उम्र 32 साल गोविन्दपुरी थाना कोतवाली शिवपुरी , कन्हैया लाल कुशवाह पुत्र भगवान लाल कुशवाह उम्र 35 साल गिर्राज मैरिज गार्डन के पास थाना कोतवाली जिला शिवपुरी ,कपिल पुत्र जानकीलाल नामदेव उम्र 35 साल वार्ड क्र.27 इन्द्रा कालोनी शिवपुरी , बृजेश पचौरी पुत्र देवीलाल पचौरी उम्र 42 साल वन बिहार कालोनी करौदी थाना फिजीकल शिवपुरी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी खबर से जुड़ी हुई एक अपुष्ट खबर वायरल हो रही हैं की कोई वर्दी वाला भी इनमें शामिल था! हालाकि हमने टी आई से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन अटेंड नहीं हुआ। इसलिए लगा किसी ने तीर छोड़ा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें