शिवपुरी। नगर के सिद्धेश्वर मंदिर से पुरानी शिवपुरी बड़ा बाजार जाने का रास्ता रामपोर दरवाजा से होकर जाता हैं। इस रास्ते में नाले पर सदियों पुराना एक छोटा पुल बना हुआ हैं। जिसमें बारिश के पानी से बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों कपिल भाटिया, पिंकी भार्गव, प्रभात भार्गव आदि ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ केएस सगर से पुल की रिपेयरिंग करवाए जाने की मांग की हैं। लोगों ने बताया की वार्ड नंबर 26 की बदहाली पर नगरपालिका का ध्यान आकर्षित करते हुए निवेदन है कि रामपोर दरवाजे पर पुलिया के पास बड़े गड्ढे हो गए हैं, सुरक्षा के जिपनजरिए से इन्हे बंद कराने का कष्ट करें अन्यथा कोई ना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। क्योंकि सावन माह शुरू हो गया है और आम पब्लिक इसी रास्ते से सिद्धेश्वर मंदिर जाती है। इसके साथ साथ गली में सफाई भी नहीं रहती है जिसमें पानी भरा रहता हैं पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें