सांसद श्री शेजवलकर एवं बांस बोर्ड के अध्यक्ष श्री पिरोनिया स्कूल चलें हम अभियान के तहत जीवाजीराव स्कूल के बच्चों का मार्गदर्शन करने पहुँचे ग्वालियर।प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के बच्चे अब किसी से कम नहीं है। प्रदेश की विद्यालयीन शिक्षा में रटने की प्रवृत्ति से हट कर सीखने की क्षमता की गति में अद्भुत परिवर्तन आया है। यह बात सांसद श्री विवेक शेजवलकर ने जीवाजीराव विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। श्री शेजवलकर ने कहा कि शासकीय विद्यालयों के शिक्षक बच्चों को अपने बच्चों की भांति समझ कर समरसता पूर्ण भाव से शिक्षा दे दे रहे हैं जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा विद्यालयीन शिक्षा का परिदृश्य बदल रहा है और वह दिन दूर नहीं जब हमारा प्रदेश, देश में अन्य राज्यों से अग्रणी होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री घनश्याम पिरोनिया अध्यक्ष विकास निगम कैबिनेट मंत्री दर्जा, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, बीआरसीसी एसबीएस जादौन मंचासीन थे विशिष्ट अतिथि श्री घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि सांसद श्री शेजवलकर जी इसी जीवाजीराव विद्यालय से पढ़कर महापौर और आज सांसद पद को सुशोभित कर रहे हैं,श्री पिरोनिया ने कहा कि शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश में अव्वल होगा। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बच्चे के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ साथ प्रत्येक शनिवार को सीसीएलइ तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित योग कक्षाओं का संचालन हो रहा है।।इससे पूर्व संस्था के प्राचार्य श्री वीरेंद्र कुमार निगम द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विवेक शेजवलकर श्री घनश्याम पिरोनिया अन्य सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें