
धमाका बड़ी खबर: थीम रोड स्थित नवग्रह मंदिर की भूमि की हो रही नपाई, नक्शे से कर रहा जिला प्रशासन मिलान, पास में बनी कॉलोनी का रास्ता नक्शे में नहीं! मचा हड़कंप
SHIVPURI नगर की थीम रोड स्थित नवग्रह मंदिर की भूमि की नाप जोख की जा रही हैं। शनिवार की शाम प्रशासनिक अमला जमीन नापने मौके पर जा पहुंचा जिससे आसपास के लोगों की हवा खराब हो गई हैं। इस इलाके में सत्यनारायण मंदिर और नवग्रह मंदिर स्थित हैं। जिनकी भूमि को लेकर जिला प्रशासन कई बार मैदान में आता रहा हैं। हालाकि अब उक्त इलाके में शगुन वाटिका और पूर्व नपाध्यक्ष की मार्केट बन रही हैं। जबकि पास की एक कॉलोनी का रास्ता भी हैं। इसी के चलते जिला प्रशासन मौके पर नाप जोख करने उतर पड़ा हैं। नगर पालिका की टीम के साथ राजस्व अमला मौके पर मोजूद हैं। एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता ने बताया की हमारे नक्शे को दिखवाया जा रहा हैं जिसमें नवग्रह मंदिर की भूमि पर कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा लेकिन हकीकत में पास की कॉलोनी के लिए एक रास्ता बनाया हुआ हैं। हम दिखवा रहे हैं अगर अनाधिकृत रास्ता होगा तो उसे बंद किया जाकर वैकल्पिक रास्ते का चुनाव करेंगे जिससे कॉलोनी के लोगों को दिक्कत न हो। फिलहाल नाप जोख के बाद सफेद लाइनिंग की जा रही हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें