SHIVPURI शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने डॉक्टर्स डे व CA डे पर क्लब के सीए और डॉक्टरों का सम्मान किया। इस अवसर पर सीए अखिल गोयल, सीए मोहित जैन, सीए सेतु अग्रवाल, सीए नैन्सी अग्रवाल , सीए वेदान्त सिंघल, डॉक्टर शौनक रंगढ़,डॉक्टर निशा अखिल गोयल को क्लब द्वारा मोमेंटो देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अनुज सर्राफ , सचिव लायन सीए मोहित जैन, कोषाध्यक्ष लायन अनुज गोयल, रीजन चेयरपर्सन लायन गोपिंद्र जैन, जॉन चेयर पर्सन लायन गौरव खंडेलवाल, रीजन सेक्रेटरी लायन पोरुश मित्तल, सीएमसी लायन पुनीत गोयल, लायन अर्पित बंसल, लायन अखिल गोयल, लायन मोहित बिंदल, लायन कपिल गोयल, लायन सीए सेतु अग्रवाल , लायन सीए वेदान्त सिंहल ,लायन कुलदीप जैन, लायन कृष्णा अग्रवाल,शायनी मोहित जैन, हिमानी कपिल गोयल, सीए नैन्सी सेतु अग्रवाल, डॉ निशा अखिल गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें