Shivpuri जिला शिक्षा अधिकारी DEO समर सिंह राठौर ने बुधवार को कोलारस संकुल अंतर्गत स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान हैरानी तब हुई जब चार स्कूलों पर ताले झूलते मिले। निरीक्षण के दौरान शासकीय हाईस्कूल राई रामेश्वर, शा एकीकृत मावि बेरखेड़ी, शा प्रा वि तिघारिया, शा प्रावि शंकरगढ़ विद्यालय बंद मिले और ताले झूलते मिले। जिस पर डीईओ ने संकुल प्राचार्य शा कन्या उच्च मा वि कोलारस को नोटिस थमाते हुए लिखा कि सभी शालाओं संबंधित को नोटिस देकर तीन दिन में कारण स्पष्ट करें अन्यथा कारवाई का प्रस्ताव भेजे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें