जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया हैं। कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं टीएल में लंबित प्रकरणों के निराकरण समय-सीमा में न किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
जारी कारण बताओ सूचना पत्र के तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा टीएल के पत्र की शिकायत पर 4 माह से अधिक का समय व्यतीत होने के उपरांत भी मात्र कारण बताओ सूचना पत्र संबंधित शिक्षक को जारी किए जाने एवं इसके उपरांत कोई कार्यवाही न किए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही अपना लेखीय उत्तर नोटिस प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर समक्ष में प्रस्तुत के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें