
धमाका डिफरेंट: पर्यटक स्थल शिवपुरी के भदैया कुंड पर देखिए किस तरह सांप ने मछली को बनाया निशाना, क्लिक Dhamaka Different: See how the snake targeted the fish at Bhadaiya Kund of Shivpuri, a tourist spot, click
शिवपुरी। दुनिया चाहे कुछ भी कहे लेकिन कुदरत ने जो नियम बनाए हैं उनकी नजीर गाहे वगाहे देखने मिल ही जाती हैं। मसलन कोई किसी का शिकार करता हैं तो कोई किसी और का और इसी तरह जीवन का चक्र चलता रहता हैं। आज सुबह भदैया कुंड पर जब लोग श्रावण मास के चलते भगवान शिव को जल चढ़ाने गए उसी दौरान यहां बारह मास नियमित पूजा के लिए आने वाले जिले के टॉप फोटो जर्नलिस्ट विक्रम सोलखिया भी मोजूद थे। जिनको पानी के किनारे एक मछली नजर आई ये देखकर उन्होंने कैमरा उसी तरफ शुरू किया तो कुछ ही पल में तब हैरान रह गए जब पानी से निकलने के बाद शायद मृत पड़ी मछली को एक सांप निगलने आ पहुंचा। उसने मछली को मुंह की तरफ से कुछ इस तरह पकड़ा और.....! आखिर ईश्वर ने ये सब तय किया हैं की कौन किसका निवाला बनेगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें