शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये मतदाताओं को EVM एवं VVPAT मशीनों से मतदान करने के लिये जागरूक बनाने हेतु ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र जिला स्तर पर एवं जिले की पॉचों विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 10.07.2023 से प्रारंभ किये गये है। जिला स्तरीय केंद्र की स्थापना कार्यालय कलेक्टर परिसर में की गई है, इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 23-करैरा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय करैरा, विधानसभा क्षेत्र 24-पोहरी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पोहरी, विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय शिवपुरी, विधानसभा क्षेत्र 26-पिछोर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पिछोर एवं विधानसभा क्षेत्र 27-कोलारस में जनपद पंचायत कार्यालय कोलारस में ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किये गये है। इन केंद्रो पर कार्यालयीन दिवस तथा समय पर EVM एवं VVPAT मशीनों के माध्यम से मॉक वोटिंग कराई जायेगी, तथा ईव्हीएम से संबंधित लोगों की शंकाओं का समाधान किया जायेगा। उक्त ईव्हीएम में आयोग द्वारा निर्धारित डमी मतपत्र का उपयोग किया जायेगा तथा प्रतिदिन कितने लोगों ने इन केंद्रो तक पहुंच कर ईव्हीएम में मॉक वोटिंग की इसकी रिपोर्ट प्रति सोमवार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय म.प्र. को प्रेषित की जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं द्वारा की गई मॉक वोटिंग के उपरांत VVPAT की पर्चियों को प्रतिदिन निकालकर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष विनिष्टीकरण की कार्यवाही भी कराई जायेगी। ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा होने तक कार्यरत रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें