
धमाका ग्रेट: दुर्गेश शर्मा के सुपुत्र Hemant dandotiya हेमंत दंडोतिया का सहायक प्रबंधक, उद्योग विभाग में चयन
शिवपुरी। प्रतिभाओं की खान शिवपुरी देश भर में चर्चित रहती आई हैं। इसी क्रम में बदरवास निवासी दुर्गेश शर्मा के सुपुत्र Hemant dandotiya हेमंत दंडोतिया का सहायक प्रबंधक, उद्योग विभाग में चयन हो गया हैं। बता दें की हेमंत dandotiya पुत्र दुर्गेश शर्मा शिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा शिक्षक (बदरवास) के भतीजे हैंं Hemnt का चयन सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग में होने पर जिले के नागरिको ने बधाई दी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें