शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद शिवपुरी एवं ITBP के संयुक्त तत्वाधान में ITBP कैंपस मे पौधरोपण का भव्य आयोजन 16/07/23 रविवार को किया गया। जिसमे ITBP की और से द्वितीय इन कमानडेंट श्री कालू राम मीणा जी, डिप्टी कमानडेंट श्री भूपेंद्र सिंह गोसाई जी एवं उनकी पूरी टीम और भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद के अध्यक्ष कमल गर्ग, सचिव आकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल सहित शाखा के सदस्य CA विजय गुप्ता, CA सत्यप्रकाश अग्रवाल, वैभव गुप्ता (मोहन मेडिकॉ ), प्रांशुल अग्रवाल, ऋषभ जैन, धनुष गुप्ता, गोविन्द जी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
शाखा सदस्यो ने एवं वहा मौजूद प्रत्येक व्यक्ति ने पर्यावरण को सहेजने की प्रतिज्ञा कर वृक्षारोपण की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें