Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: सिंधिया राजघराने के जय विलास पैलेस में कई तरह के व्यंजन हो रहे तैयार, महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत को आतुर ग्वालियर Many types of dishes are being prepared in the Jai Vilas Palace of the Scindia royal family, Gwalior is eager to welcome His Excellency the President

बुधवार, 12 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior कल, 13 जुलाई को भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ग्वालियर आ रही हैं। शहर में स्थित IIITM कॉलेज में उनका कार्यक्रम हैं, साथ ही साथ वे जय विलास महल भी जाएंगी। यही कारण हैं की उनके आगमन की तैयारी जोर शोर से की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहे हैं और द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी श्रीमती प्रियदर्शनी राजे सिंधिया खुद पूरे कार्यक्रम की तैयारी में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि श्रीमति मुर्मु ग्वालियर जय विलास महल के संग्रहालय का दौरा तो करेंगी ही साथ ही साथ  सिंधिया परिवार के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगी। उनके विशेष खाने के लिए अनेक बावर्ची लगे हुए हैं। व्यंजन बनाने वालों को खास आदेश है कि किसी भी व्यंजन में अदरक, लहसन, प्याज, काला नमक और चाट मसाला नहीं डाला जाएगा।
यह ध्यान में रखते हुए की राष्ट्रपति जी सिर्फ सात्विक भोजन लेती हैं अतः हर व्यंजन को ध्यान से बनाया जा रहा है। खाने की विशेष बात यह है की इसमें महाराष्ट्र, ओडिशा और नेपाल के कई विशेष व्यंजन शामिल हैं।  
पहले भी जय विलास पैलेस में होता रहा हैं स्वागत
परिवार के करीबी और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर केशव पांडे ने मामा का धमाका डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ को बताया की इससे पूर्व भारत के छह यशस्वी राष्ट्रपतियों, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी, श्री ज्ञानी ज़ैल सिंह जी, श्री शंकरदयाल शर्मा जी, डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी और श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी का स्वागत सिंधिया परिवार ने यहाँ किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129