इस आयोजन में MP के शिवपुरी जिले के निवासी युवा होनहार इवेंट आर्गनाइजर अंकित दुबे ने बड़ी जिमेदारी का निर्वहन करते हुए पूरा सहयोग किया। शिवपुरी के मीडिया फोटो जर्नलिस्ट बृज दुबे के बेटे अंकित ने दिल्ली में इस आयोजन ही नहीं बल्कि कई अन्य आयोजन में भी अपनी महारत सिद्ध की हैं।
आइए जानिए एमएफएन को करीब से
एमएफएन की सह-संस्थापक सुश्री आयशा श्रॉफ ने मीडिया को बताया की देश में पहली बार महिला फाइटर्स के बीच मेन इवेंट का आयोजन 1 जुलाई 2023 से हुआ। एमएफएन 12 में कुछ बेहतरीन फाइट्स हुईं जिनमें बेस्ट फाइटर्स एक्शन में नजर आए। एमएफएन की सह-संस्थापक कृष्णा श्रॉफ ने भी फाइट कार्ड के बारे में बढ़-चढ़कर बातें की और कहा, "आप देख सकते हैं कि एमएमए शो को दो महिलाएं लीड कर रही हैं। अब दो महिला फाइटर्स एक फाइट कार्ड को लीड करेंगी। बीते चार साल में एमएफएन ने जिस तरह का ग्रोथ देखा है, यह केवल उसी का नतीजा है। एमएफएन न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में सबसे बड़े एमएमए प्रमोशंस में से एक बन गया है - और यह केवल हमारे रोस्टर में मौजूद स्किल्ड फाइटर्स के कारण ही संभव हो सका है।"

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें