
धमाका: MP के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते सूरज की मौत, 4 महीने में आठवें चीते की गई जान
कूनो kuno। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में शुक्रवार को एक और नर चीते सूरज की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उसकी मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. पिछले 4 महीने में कूनो नेशनल पार्क में यह आठवें चीते की मौत है. इस हफ्ते दो चीतों की जान गई है. इससे पहले मंगलवार को नर चीते तेजस की मौत हुई थी. उसकी गर्दन पर चोट के निशान मिले थे. आज सूरज ने दम तोड दिया. जो प्रेस को जानकारी दी गई उसके अनुसार आज प्रातः दिनांक 14.07.2023 को चीता निगरानी दल द्वारा प्रातः लगभग 6.30 बजे पालपुर पूर्व परिक्षेत्र के मसावनी बीट में नर चीता सूरज को सुस्त अवस्था में लेटा पाया, चीता के करीब जाने पर चीता के गले में मक्खी उड़ती देखी गई और पास जाने पर चीता उठकर दौड़कर दूर चला गया। चीता सूरज की हालत की सूचना वायरलेस द्वारा तत्काल निगरानी दल द्वारा पालपुर स्थित कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर वन्यप्राणी चिकित्सक www दल एवं क्षेत्रीय अधिकारी लगभग प्रातः 9.00 बजे मौके पर पहुंचे। चीता सूरज की लोकेशन ट्रेस करने पर चीता सूरज मौके पर मृत अवस्थ में मिला। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण चीता सूरज के गर्दन एवं पीठ पर घाव होना पाया गया। मृत्यु के कारण की विस्तृत रिपोर्ट वन्यप्राणी चिकित्सकों के दल द्वारा शव परीक्षण उपरांत प्रतिवेदित की जायेगी। प्रतिवेदन के आधार पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें