दोनों गाड़ियों के पीछे एक और लोकल पासिंग की स्विफ्ट कार (UK17 TA 0771) थी। इसमें दो लोग सवार थे, जो बाल-बाल बचे। इंदौर कलेक्टर
इलैया राजा टी उत्तरकाशी प्रशासन से संपर्क में हैं।
टैम्पो ट्रेवलर में 21 टूरिस्ट थे
टैम्पो ट्रेवलर (HR 55 AN 0029 ) में 21 टूरिस्ट थे। इसमें सवार साकेत नगर, भोपाल की सुरूपा चौहान की मौत हो गई। दूसरे मृतक रवि वघेल हरियाणा के रहने वाले हैं। साकेत नगर, भोपाल के माही (9) और अमृता (13) पिता महेंद्र चौहान और इंदौर की सानिध्या (14) पुत्री घायल हैं। 15 यात्री सुरक्षित हैं।
टवेरा में 8 टूरिस्ट सवार थे
दुर्घटनाग्रस्त दूसरी गाड़ी टवेरा (MP13 BA 1879) है। इसमें कुल 8 टूरिस्ट थे । देवास के अंशुल नेगोत्री (24) और शिप्रा, इंदौर के योगेंद्र सोलंकी (28) की मौत हुई है। देवास के उमंग सोलंकी (36) गंभीर घायल हुए हैं। देवास के ही अभिषेक सोलंकी (24) और अंकुश सोलंकी (24) घायल बताए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें