Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: जिला अस्पताल के sncu एसएनसीयू में करंट से मची खलबली

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI जिला अस्पताल के sncu एसएनसीयू में आज करंट फैलने से खासी खलबली मच गई। एक नवजात की मां को मशीन से करंट लगने का एहसास हुआ और बाकी प्रसूताओं ने अपने नवजात लेकर दौड़ लगा दी। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एसएनसीयू में जहां नवजात शिशु थेरेपी के लिए भर्ती रहते हैं, वहां की कुछ मशीन में करंट आ रहा था। ऐसा एक प्रसूता ने कहा जिसके अनुसार उसे करंट लगा और जेसे ही उसने दूसरी प्रसूताओं को यह बात बताई बाकी प्रसूताओं ने अपने शिशुओं को बाहर निकाल लिया। जिसके चलते एसएनसीयू की स्टाफ नर्स और ड्यूटी डॉक्टर ने उनसे न घबराने की बात कही। जब लोग नहीं माने तो उन्हे डांटकर समझाया। बताया जा रहा हैं की कुछ लोग अपने शिशुओं को घर भी ले गए और उन्हे डिस्चार्ज भी नही किया गया। कुल मिलाकर जिला अस्पताल में कभी फॉल सीलिंग गिरती हैं तो कभी शॉर्ट सर्किट होता हैं तो कभी ऑक्सीजन सिलेंडर का वाल्व फटने से भगदड़ मचती हैं। आपको याद होगा कुछ महीने पहले मची भगदड़ में एक नवजात की मौत हो गई थी। हालाकि अस्पताल के डॉक्टर ही सही बात बता सकेंगे। हालाकि कुछ लोगों का कहना हैं की करंट नहीं बल्कि बारिश में अर्थिग की झुनझुनी रही होगी, करेंट होता तो गंभीर हादसा होता। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129