SHIVPURI जिले के कुछ पुलिस थानों के प्रभार बदल दिए गए हैं। एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया ने कुल 38 उप निरीक्षकों को बदला है। इसी क्रम में
बेहतर काम करने वाले उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौहान को खनियाधाना थाना प्रभारी बनाया गया है। फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी को अमोला थाना प्रभारी जबकि विवेक यादव को फिजिकल थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है। थाना प्रभारी बम्हारी राजीव दुबे को थाना प्रभारी सिरसोद बनाया गया है। थाना प्रभारी सतनवाड़ा दिनेश नरवरिया को थाना प्रभारी इंदार, इंदार थाना प्रभारी कैलाश नारायण शर्मा को देहात थाने भेज दिया है। जितेंद्र चंदेलिया सतनवाड़ा थाना प्रभारी होंगे। बाकी की सूची को कीजिए एक नजर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें