शिवपुरी। लुकवासा के खाद व्यवसाई श्री गोविन्द जिन्दल की सुपुत्री दीप्ति जिंदल का SSC steno कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग dopt css में चयन हो गया है।
भारत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त जिले में अग्रवाल समाज का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,गुरुजन एवम उनको दिया जिन्होंने प्रत्येक कदम पर साथ दिया। सफलता का मूलमंत्र कड़ी मेहनत प्रतिदिन निरंतर अभ्यास एवम सकारात्मक दृष्टिकोण रहा। अपनी प्राथमिक शिक्षा लुकवासा से पूरी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें