Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: ये हैं इश्क, प्रेमिका मधु उर्फ बसंती ने पीछे छोड़ा शोले के वीरू को, जा चढ़ी मोबाइल के टॉवर पर, बोली, बुलाओ मेरे प्रेमी जितेंद्र को जब तक साथ रहने को हां नहीं कहेगा, टंगी रहूंगी towar पर

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। जिले के narwar नरवर स्थित magroni मगरोनी में शोले पिक्चर का सीन आज सुबह से जारी हैं। अंतर बस इतना हैं की वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा था लेकिन यहां प्रेमिका मधु उर्फ बसंती एक मोबाइल टॉवर पर जा चढ़ी हैं। उसका कहना हैं की जब तक उसका प्रेमी उसके साथ रहने की हां नहीं कहेगा वो towar पर ही टंगी रहेगी। इधर नीचे पूरे गांव के लोग, पुलिस बल और पानी, बाढ़ से बचाने वाली एनडीआरएफ की टीम मोजूद हैं जो सोच रही हैं की इस आसमानी बाढ़ से कैसे निपटा जाए। 
(देखिए किस तरह टॉवर पर जा पहुंची मधु)
दोनों के दो बच्चे, अजब इश्क
इस इश्क की अजब कहानी हैं। प्रेमिका मधु के दो बच्चे हैं तो प्रेमी भी दो बच्चों का पिता हैं लेकिन कहते हैं की इश्क का मामला अंधा होता हैं। सो इस मामले में भी ट्विस्ट हैं। 
पढ़िए पूरी कहानी
नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र के पनघटा गांव में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सहित SDRF की टीम मौके पर पहुँच गई है। टॉवर  पर चढ़ी प्रेमिका मधु वंशकार पहले से शादीशुदा है, कल उसका पति उसका बेटा लेकर चला गया जिसका कोई गम नहीं क्योंकि महिला अपने प्रेमी जीतेन्द्र परिहार के साथ रहना चाहती है। जिसके चलते कल महिला ने इस मामले की शिकायत मगरौनी चौकी में की थी। पुलिस ने कल जीतेन्द्र के खिलाफ 151 की कायमी की लेकिन जमानत मिलने के बाद प्रेमी रिहा हो गया। प्रेमी अपनी पत्नी और 2 बच्चो को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने को भी तैयार नही है जिसके चलते आज प्रेमिका पनघटा में मोबाइल टावर पर चढ़ गई। इस मामले में चौकी प्रभारी चेतन शर्मा सहित SDRF की टीम मौके पर पहुँच गई है। पुलिस अब युवती को समझा बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129