Responsive Ad Slot

Latest

latest

लूट के आरोपियों को माननीय न्यायालय ने 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल-5000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। लूट के आरोपियों को माननीय न्यायालय ने 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल-5000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। माननीय विशेष न्यायाधीश ( म.प्र. डकैती एवं व्यपहरण प्रभावित क्षेत्र), श्री विवेक पटेल शिवपुरी द्वारा आरोपीगण सुघरसिंह आत्मज वंशीलाल धाकड़, उम्र-45 वर्ष, निवासी-कलोथरा थाना सुभाषपुरा शिवपुरी, पलविंदर सिंह उर्फ बलविंदर सिंह आत्मज सुरजीत सिंह गिल, उम्र-39 वर्ष, नि.-रजवन नगर थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर एवं (फरार) सोनू उर्फ अंग्रेज सिंह गिल आत्मज सुरजीत सिहं गिल, उम्र-32 वर्ष, नि.-रजवन नगर थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर। थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी(म.प्र.) को धारा-394 भादवि में प्रत्येक को 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल- 5000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।   यह है मामला-
घटना का संक्षिप्त  विवरण -  अभियोजन की घटना इस प्रकार है कि, दिनांक 11/03/17 को फरियादी इन्द्रवीर धाकड़ ने थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी में इस आशय का लिखित आवेदन पेश किया गया कि दिनांक 10/03/2017 के सुबह 12:00 बजे अपने गांव कलोथरा से सरसों के पैसे लेने दाल बाजार ग्वालियर गया था, दाल बाजार पहुंचकर वह दिलीप दलाल के पास पहुंचा तथा पूर्व में बेची हुई सरसों के हिसाब के पैसे 6,62,580/- रूपये दिलीप दलाल से प्राप्त किये एवं उसके बाद वह सरसों के हिसाब के पैसे लेने धनराज दलाल के पास गया जिससे उसने 53,116/- रूपये प्राप्त किये, कुल रकम 7,15,696/- रूपये प्राप्त किये, जो अपने बैग में रखे और हिसाब की पर्ची उनसे लेकर बैग में रखी, उसके साथ कलोथरा फाटक से सुधरसिंह बस में बैठकर मोहना तक गया था। इसके साथ ग्वालियर से दो लोग निकले जो राजेश धाकड निवासी दौरार मोहना एवं महेन्द्र धाकड़ निवासी दौरार मोहना थे, दौरार उतर गये थे एवं एक और अन्य वीरू धाकड़ निवासी सुभाषपुरा (इंदरगढ) इसके साथ पैसे लेकर भदौरिया बस में आया था, बस करीब 09:30 बजे कलोथरा फाटक पहुंची, जैसे ही वह बस से उतरा तो दो अज्ञात व्यक्ति जिनमें एक हेलमेट पहने हुआ था, उन्होंने उसका बैग छीनने की कोशिश की, उसने विरोध किया तो हेलमेट पहने व्यक्ति ने सिर में मारा एवं विद्या धाकड़, छोटू धाकड़ बचाने आये, तब बदमाशों ने उसके पापा हरिवल्लभ के फायर कर दिया और दूसरे व्यक्ति ने उसका बैग छीन लिया और पास में खड़ी अपाचे मोटरसाईकिल से भाग गये और पूरा शक है कि, उसके पैसे छुड़ाने में उसके गांव के सुघरसिंह का हाथ है जो 04 दिन से ग्वालियर में मिल रहा है। सुघरसिंह से उसकी दुश्मनी चल रही है। उक्ताशय की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना सिरसोद जिला शिवपुरी द्वारा अपराध पंजीबध्द कर संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्या यालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए अभियुक्त को धारा-323, 327 भादवि के लिये दोषी पाते हुये गुणोत्तर अपराध अंतर्गत  धारा-394 भादवि में प्रत्येक को 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल- 5000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।   
शासन की ओर से पैरवी श्री शिवकांत कुलश्रेष्ठ, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, जिला-शिवपुरी के द्वारा की गई।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129