
धमाका बड़ी खबर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने अवधि बढ़ाई गई, अब 11 सितंबर तक नाम जोड़े जा सकेंगे
भोपाल। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए समय अवधि बढ़ा दी है अब 11 सितंबर तक सूची में नाम जोड़े जा सकते हैं। राजपत्र में उक्त आशय की सूचना प्रकाशित कर दी गई हैं। अमित कुमार के अनुसार प्रदेश में सम्प्रति जारी पुनरीक्षण गतिविधियों की समीक्षा करने के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मध्य प्रदेश के अनुरोध पर विचार करते हुए निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 11 सितम्बर, 2023 (सोमवार) तक बढ़ा दी जानी चाहिए, इसलिए, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के परंतुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, निर्वाचन आयोग द्वारा 01.10.2023 की अर्हक तिथि के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों के चल रहे विशेष सार पुनरीक्षण के लिए मध्य प्रदेश राज्य में दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 11 सितम्बर 2023 (सोमवार) को सम्मिलित करते हुए एतद द्वारा 11 तारीख तक बढ़ाई जाती है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें