शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स द्वारा 20 अगस्त को रक्तदान शिविर गुरुद्वारा के पीछे, संस्कार स्कूल में लगाया गया।
इस कैंप में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं 14 यूनिट रक्त शिवपुरी ब्लड बैंक को डोनेट किया।इस शिविर में क्लब सदस्या लायनेस नूपुर सोनू गोयल, जोन चेयरपर्सन लायन गौरव खंडेलवाल, क्लब अध्यक्ष लायन अनुज सर्राफ, क्लब सचिव लायन मोहित जैन, क्लब सदस्य लायन कपिल गोयल, लायन कृष्णा अग्रवाल, लायन शिवम अग्रवाल, लायन अर्पित बंसल, लायन अंकित चचरा, लायन प्रतीक सहगल, लायन प्रतीक अग्रवाल, श्री पुलक अग्रवाल, श्री सुनील सोनी एवं श्री अमित चतुर्वेदी द्वारा रक्तदान किया गया।
इस कैंप मैं रीजन चेयरपर्सन MJF लायन गोपेंद्र जैन ने सभी रक्तवीरों का अभिवादन किया एवं उन्हें विशेष लायन पिन से सम्मानित किया। अध्यक्ष लायन अनुज सर्राफ ने शिवपुरी शहर के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी एवं शहर के थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए सभी सेवा संस्थानों एवं शिवपुरी की आम जनता से ब्लड डोनेट करने हेतु अपील की।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन अशोक रंगढ़ मौजूद रहे। क्लब के अन्य सदस्यों में रीजन सेक्रेटरी लायन पौरुष मित्तल एवं लायन मोहित बिंदल भी उपस्थित रहे।अंत में सचिव लायन मोहित जैन ने सभी ब्लड डोनरों का अभिवादन किया एवं क्लब की तरफ से एक और ब्लड डोनेशन कैंप करने की घोषणा भी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें