शिवपुरी। छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभा यात्रा शिवपुरी में 18 को ग्वालियर बायपास से नगर में प्रवेश करेगी। हिंदवी स्वराज्य के 350 वे वर्ष के उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभा यात्रा आयोजित की जा रही है। यह शोभायात्रा दिनांक 17 अगस्त को आगरा से आरंभ होकर रायगढ़ तक जाएगी। इस क्रम में दिनांक 18 अगस्त को सायं 5:00 बजे यह शोभायात्रा शिवपुरी आएगी जो ग्वालियर बायपास से कमला गंज, माधव चौक चौराहा, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए तात्या टोपे समाधि स्थल पर पहुंचेगी।
सभी बंधु जनों से अनुरोध है कि गौरवशाली हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने वाले वीर शिवाजी महाराज की शोभायात्रा में सम्मिलित होकर सामाजिक एकता स्थापित करने में अपना योगदान दें। निवेदक- 350 वाँ वर्ष हिंदवी स्वराज्य समारोह समिति शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें