महिलाओं ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने हमसे झूठा वादा किया है और आने वाले चुनाव में परिणाम देखने को मिलेगा। दरअसल इस आंदोलन में वे महिलाएं शामिल थीं जिनको कल नगर परिषद में सीएम के इसी ऑनलाइन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। वे खुद अपने कानों से सुनकर आई थी की सिलेंडर 450 में दूंगा, आज जब वे गैस एजेंसी गई और सिलेंडर वही आसमान छूती रेट पर मिला तो बहनों ने भाई शिवराज सिंह जी की जमकर क्लास ले डाली। आप खुद ही सुनिए बम बॉन्डिंग करती लाडली बहना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें