सेंट बेनेडिक्ट और सेंट चार्ल्स की बसों में मिली कमियां, बेनडिक्ट की बसों के हुए चालान, सेंट चार्ल्स की पांच बस हुई जब्त
बता दें की आज की चेकिंग में सेंट बेनेडिक्ट की बसों में कमियां मिली तो उनके चालान हुए। जबकि सेंट चार्ल्स स्कूल की पांच बसों के परमिट ही नहीं थे। जिनको जब्त कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। वनस्थली की पांच बसों का भी चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन एवंएसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस एवं देहात थाना पुलिस द्वारा बनस्थली स्कूल, सैंट चार्ल्स स्कूल, एसपीएस स्कूल एवं सेंट बेनेडिक्टस्कूल में जाकर स्कूली बसों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत चैक किया गया एवं गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कीगई। जिसमें वनस्थली स्कूल में 4 बसों पर चालानी कार्रवाई एवं एक गामा गाड़ी को ओवरलोडिंग में जप्त किया गया। यही बात करें सेंट चार्ल्स स्कूल की तो 5 बसें बिना परमिट की जप्त की गई हैं। सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में 7 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई है। एक निजी स्कूल में 4 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई है। (सेंट चार्ल्स की पांच बिना परमिट बस थाने में)
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात श्री विकास यादव,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार अरुण जादौन एवं सूबेदार प्रियंका घोष उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें