Bhopal भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सीधी देखरेख में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है। कदम कदम फूंक फूंककर रखा जा रहा है। हर नजर इस वक्त चुनाव पर है और पार्टी साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल कर रही है। अब टिकिट वितरण को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी रणनीति बनाने में जुटी है। एक तरफ पार्टी पांच जन आशीर्वाद यात्राओं के जरिए मतदाताओं के बीच पहुंचने की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव जीतने के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने में भी जुटी हुई हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रणनीति बना ली है। सभी 230 विधानसभा सीटों पर सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार करीब 60 विधायकों के टिकट काटकर बीजेपी नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है। इतना ही नहीं बीजेपी इस बार कई सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में है। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के चुनावी सर्वेक्षण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि बीजेपी उन 127 सीटों पर विशेष ध्यान दे रही है जो इस समय पार्टी के पास हैं, इन सीटों पर पार्टी खास सर्वे करा रही है।
गुजरात फार्मूला अमल में आया
सूत्रों की मानें तो पार्टी गुजरात का फार्मूला अपना रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी करीब 60 विधायकों का टिकट काट सकती है। ये संख्या करीब 50 फीसदी तक हो सकती है यानी 60 से अधिक विधायकों का टिकट भी कट सकता है। अगर ऐसा होता है तो पहली बार होगा जब किसी पार्टी ने इतनी बड़ी संख्या में अपने मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हों। इतनी बड़ी संख्या में कभी भी मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं काटे गए। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी से अधिक अपेक्षाकृत युवा और नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है जिससे सीनियर लीडरों के चेहरे पर शिकन देखने मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें