अपहरण का आरोप
जालम आदिवासी ने बताया कि मंगलवार की रात झगड़े के बाद अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव को भौंती थाने लाए थे । उन पर कार्यवाही न हो इसी के चलते मेरे बेटे को अगवा कर लिया गया है। जालम आदिवासी का कहना है कि मेरा बेटा घर के बाहर मेरी खाट पर सोया हुआ था इसी दौरान उसको अगवा कर लिया है।
पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी: SDOP
इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है बच्चे की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। थप्पड़ मारने के आरोप में एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें