Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: दो पक्षों की भिडंत के बाद शिवपुरी के मुहार से 7 साल का बच्चा लापता, परिजन थाने पहुंचे तो SI प्रतिपाल नेे मारा थप्पड़, गुस्साए परिजनों ने लगा दिया जाम

बुधवार, 30 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। पिछोर अनुविभाग से बच्चों के चोरी कांड ने पुलिस को हलाकान कर डाला हैं। एक बच्चा जयपुर से बरामद होने के बाद पुलिस ने हल्की राहत ली थी की इसी बीच बुधवार को एक और बच्चे के लापता होने के बाद इलाके में परिजनों ने जाम लगा दिया। दरअसल भौंती थाना क्षेत्र के मुहार गांव से एक सात साल बच्चा मंगलवार की रात घर से लापता हो गया। जब बुधवार को दोपहर तक बच्चे का सुराग नहीं लगा तो ग्रामीणों ने वमेरा बस स्टैंड पहुंचकर सिरसौद पिछोर मार्ग पर जाम लगा दिया। 2 घंटे के बाद तहसीलदार और एसडीओपी की समझाइश के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए। बता दें की इस घटना के पीछे दो पक्षों का झगड़ा हैं। इधर लापता बच्चे के पिता जालम आदिवासी ने बताया कि मंगलवार की रात में और मेरा 7 साल का बेटा आशिक पिछोर का मेला देखकर गांव लौटा था। तभी मुझे पता लगा कि मेरे भाई के लड़के के साथ अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव और उनके साथियों ने मिलकर मारपीट कर दी है। इसके बाद मैं और मेरे परिचित अभिषेक जाटव और धर्मेंद्र जाटव को पकड़कर भौंती थाना लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने एफआईआर सुबह लिखने की बात कही थी। इसी चलते में रात भौंती में ही रुक गया। सुबह 9 बजे मेरी पत्नी ने फोनकर बताया कि आशिक घर पर नहीं है। पत्नी ने बताया कि उसकी गांव में तलाश किया लेकिन उसका कही पता नहीं चला। जालम आदिवासी ने बताया कि बेटे के लापता होने की शिकायत लेकर में भौंती थाने पहुंचा था। जहां एसआई प्रतिपाल ने फालतू की शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए मुझे थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही मेरे बेटे को तलाश करना पुलिस ने शुरू किया। इसी बात भड़के ग्रामीणों ने वमेरा बस स्टैंड पहुंचकर सिरसौद - पिछोर को जाम कर दिया था।
अपहरण का आरोप
जालम आदिवासी ने बताया कि मंगलवार की रात झगड़े के बाद अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव को भौंती थाने लाए थे । उन पर कार्यवाही न हो इसी के चलते मेरे बेटे को अगवा कर लिया गया है। जालम आदिवासी का कहना है कि मेरा बेटा घर के बाहर मेरी खाट पर सोया हुआ था इसी दौरान उसको अगवा कर लिया है।
पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी: SDOP
इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है बच्चे की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। थप्पड़ मारने के आरोप में एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129