शिवपुरी। वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक परम् पूज्य गुरुजी डॉ रघुवीर सिंह गौर का जन्मदिन वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाउंडेशन एवं क्षत्रिय महासभा के सयुंक्त तत्वाधान में आज धूमधाम मनाया गया.जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न सेवा गतिविधि की गयी.जिसके तहत मंगलवार को सुबह 10 बजे महाराणा प्रताप चौक पर पूड़ी सब्जी वितरण किया गया.जिसमें लगभग 250 लोगों ने लाभ लिया.इसके उपरान्त दोपहर 12 बजे शिष्यों ने अपना घर आश्रम पहुंच कर प्रभुजिओ को अपने हाथो से परोसकर भोजन कराया. अंत में जन कल्याण के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गयी.साथ सायं काल में शाम वृद्धाआश्रम में वृद्ध जनो एवं बालकों को भोजन कराया गया.एवं बालआश्रम के वच्चों एवं ब्रद्ध जनो को वस्त्र वितरण किये गए .इस अवसर पर बाल आश्रय के वच्चो द्वारा रंगोली आदि के साथ सजावट की एवं गुरूजी को जन्म दिन की बधाइयां देते हुए लम्बे आयु की कामना की.इन सेवा गतिविधिओ में क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाउंडेशन एवं बाल आश्रय के बच्चों के साथ विभिन्न सेवाभावियों एवं पत्रकारों की सक्रिय सहभागिता रही.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें