SHIVPURI शिवपुरी। जिले भर की सड़कों पर लावारिश हाल गायों को देखकर समझ आता हैं की जिले की गौ शालाओं की स्थिति क्या होगी। अकेली कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की देखरेख में संचालित गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा की बात छोड़ दें तो गौ शालये या तो खाली पड़ी हैं या गाय हैं भी तो वे नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। इस बात की एक नजीर हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस वीडियो को देखकर आपका मन विचलित हो सकता हैं। प्रदेश में हिंदुत्व को सर माथे पर रखने वाली भाजपा की सरकार हैं। गायों की सेवा, जीवन यापन, उनकी देखरेख को लेकर सरकार के मंत्री लंबे लंबे भाषण देते नहीं थकते लेकिन शिवपुरी जिले की जिला स्तरीय गौशाला को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। नगर पालिका शिवपुरी जिस पर भाजपा की सरकार काबिज हैं और एक दबंग अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी विराजी हैं, इसके बाद भी इस गौ शाला बनाम नर्क शाला में एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा गाएं इस गौ शाला में मरी पड़ी हैं। जिनको बीते कुछ दिनों से नहीं उठाया गया जिससे बदबू दौड़ रही हैं। इस ह्रदय विदारक़ वीडियो का क्रेडिट धमाका नहीं लेगा क्योंकि हमारी गहरी नजर भी इस दर्दनाक हालात पर नहीं पड़ी लेकिन कोलारस के जागरूक विधायक ने वीरेंद्र रघुवंशी ने इस दर्द को सामने लाने की कोशिश की हैं। (देखिए दिल को दहलाने के लिए काफी वीडियो)
पढ़िए खुद विधायक वीरेंद्र जी की कलम से
बोझिल मन से यह पोस्ट करने को मजबूर हूं।
आज मन बहुत दुःखी है नगर पालिका शिवपुरी द्वारा संचालित लुधावली गौशाला का यह दृश्य देखकर।
श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा पर एक गाय अस्वस्थ थी, मैंने 2 दिन पूर्व माननीय जिलाधीश शिवपुरी एवं वेटरनरी के डॉक्टर से उस गाय के इलाज के लिए कहा तो उन्होंने सुझाव दिया कि आप इस गाय को शिवपुरी की लुधावली गौशाला छुड़वा दें वहां अच्छी सेवा होकर इलाज हो जाएगा। मैंने आज सुबह एक गौसेवक भेजकर वहां का हाल जाना जो वीडियो में साझा कर रहा हूँ।
मैं जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन से आग्रह करता हूं कि श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा पर लुधावली गौशाला की समस्त गौ माताओं को छुड़वा दें हम इनकी सेवा भी कर लेंगे पर अपनी बीमार एक भी गौ माता को लुधावली गौशाला नहीं भेजेंगे। इस तरह के कैदख़ानो में रखने से अच्छा है गौ माता को स्वतंत्र छोड़ दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें