Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी उतरे सड़कों पर बोले, सीएम मामा बिचौलिया प्रथा खत्म कर हमें नियमित करो

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। रेली निकली फिर कलेक्टर से मिलाकर ज्ञापन दिया। कर्मी बोले, सीएम मामा बिचौलिया प्रथा खत्म कर हमें नियमित करो। हमारा सभी आउट सोर्स कर्मचारियों का ठेकेदार शोषण करते हैं। जबकि हम कई सालों से नियमित कर्मचारियों से भी अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन बदले में आधा अधूरा वेतन मिलता हैं। जिसकी कोई तारीख फिक्स नहीं हैं कई बार तो महीनों तक बिना वेतन के काम करना पड़ता हैं। किराना वाले, दूध वाले के ताने सुनना पड़ते हैं। सबसे अधिक दिक्कत ये हैं की आउट सोर्स होने से कोई पता नहीं नोकरी कितने दिन की हो इसलिए युवाओं की शादियां तक नहीं हो रही। युवा कर्मचारियों ने कहा की सीएम शिवराज मामा आप सभी के बारे में अच्छा सोचते हो। हमारे बारे में भी फैसला कीजिए। सरकार को जिसने भी ये out sors का सुझाव दिया वो सरकार का दुश्मन हैं न की हितेषी। लगता हैं गलत सुझाव देने वाले के खुद के घर में नोकरी काबिल कोई बच्चे नहीं। वर्ना आउट सोर्स जेसी घटिया नोकरी की कोई सलाह नहीं देगा। 
ढाई लाख कर्मचारी और उनके परिवार सरकार पक्की
मेडिकल कॉलेज के आउट सोर्स कर्मचारियों खासे उत्साह में थे। उन्होंने कहा की प्रदेश में करीब ढाई लाख out sors कर्मी हैं यदि इनको संविदा की तरह पक्का किया गया तो बीजेपी की सरकार आनी तय हैं क्योंकि कांग्रेस की सरकार तो बाद में बनेगी वह तो हमारी तरफ अभी से नहीं देख रही न ही हमको पक्का किए जाने की बात कर रही। इसलिए हमको बीजेपी से ही पक्का किए जाने की उम्मीद हैं। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129