SHIVPURI शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 02/08/2023 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया। दिनांक 02/08/2023 को कार्यालय कलेक्टर सभागार शिवपुरी में श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 01/10/2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोडने हेतु के लिए सहयोग करने को कहा गया। राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि मतदाता सूची में महिला पुरूष अनुपात तथा लिंगानुपात आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त करने में सहयोग किया जाये। राजनैतिक दलों से बैठक में यह अपेक्षा की गई कि वह शीघ्र ही मतदान केन्द्रवार बीएलए की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें, ताकि पुनरीक्षण अवधि में दिनांक 31/08/2023 तक बीएलओ के मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहने के दौरान उनका सहयोग लिया जा सके। राजनैतिक दलों को ईव्हीएम की कार्यप्रणाली के संबंध में श्री बिजेन्द्र सिंह यादव उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं श्री अनुराग द्विवेदी जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी द्वारा प्रशिक्षित किया गया तथा ईव्हीएम की कार्यप्रणाली के संबंध में राजनैतिक दलों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के समाधान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता जागरूकता रथ रवाना किए गए। इन जागरूकता रथों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। ये जागरूकता रथ दिनांक 31/08/2023 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट अनुसार ऐसे मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे जहां विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान 50 प्रतिशत से कम लोगों द्वारा मतदान किया गया। इसके अलावा उक्त जागरूकता रथ जिले की विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख नगरों, चौराहों, हाट बाजार, सार्वजनिक महत्व के प्रमुख चौराहों पर स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें