Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: #एडवोकेट_विजय_तिवारी ने #राजमाता विजयाराजे सिंधिया #चिकित्सा_महाविद्यालय_शिवपुरी के #अधिष्ठाता डॉ केबी वर्मा पर लगाए #आर्थिक अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप #महानिदेशक_आर्थिक_अपराध_ब्यूरो भेजी #शिकायत

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। जिले के फायर ब्रांड, निडर, निर्भीक सीनियर एडवोकेट विजय तिवारी ने सदैव जनहितेशी विषयों पर प्रहार कर आमजन को न्याय दिलाने की कोशिश की हैं। लगभग मामलों में उन्हें सफलता ही मिली है। मामा का धमाका डॉट कॉम उनकी इस यात्रा में सहभागी रहा हैं। इस बार एडवोकेट तिवारी के राडार पर शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज आया हैं। जिसके डीन और उनके कार्यकलापों को लेकर उन्होंने बिंदूबार तथ्यात्मक विवरण लिखित शिकायत की हैं। एडवोकेट तिवारी ने मेडिकल कॉलेज अर्थात राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के अधिष्ठाता डॉ केबी वर्मा द्वारा की गयी आर्थिक अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार को लेकर महानिदेशक महोदय, आर्थिक अपराध ब्यूरो. 42. अरेरा हिल्स भोपाल (म.प्र.) के साथ साथ उक्त शिकायत डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन भोपाल तथा कमिश्नर ग्वालियर संभाग को भी भेजी है। जिसमें अन्य बिंदुओं पर तीखा प्रहार किया गया हैं वहीं डीन वर्मा की धर्मपत्नी की मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। उन्होंने डीन के विरुद्ध आर्थिक
भ्रष्टाचार की सम्यक जाँच की जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने की आज्ञा चाही हैं। 
पढ़िए विस्फोटक शिकायती पत्र
महानिदेशक महोदय, आर्थिक अपराध ब्यूरो.
42. अरेरा हिल्स भोपाल (म.प्र.)
 Date 30 Aug. 2023
विषय :- राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के अधिष्ठाता डॉ० के०बी० वर्मा द्वारा की गयी आर्थिक अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार विषयक |
माननीय महोदय, उपरोक्त विषयातर्गत आवेदन पत्र निम्नानुसार प्रस्तुत है (यह कि प्रार्थी विगत 33 वर्षो से जिला सत्र न्यायालय शिवपुरी में अधिवक्ता व्यवसाय में संलग्न है प्रार्थी द्वारा शासकीय विभागो में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध ब्यूरो आदि में कई प्रकरण दर्ज कराये गये है तथा व्यापक लोकहित से जुड़े कधी मुददों को लेकर प्रार्थी द्वारा विभिन्न जनहित याचिकायें माननीय उच्च न्यायालय राष्ट्रीय हरित अधिकरण आदि में प्रस्तुत की गयी है इस प्रकार प्रार्थी अधिवक्ता "व्हिसल ब्लोअर" है। यह कि शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में कार्यरत वार्ड बॉय जुगल यादव एवं विनोद रावत की पदस्थापना स्वयं डीन महोदय डॉ० के०बी० वर्मा ने अपने कार्यालय में कर रखी है। उक्त दोनो व्यक्ति डीन महोदय के चहेते है। वार्ड ब्याय का डीन कार्यालय में क्या कार्य हैं. यह समझ से परे है इस प्रकार उक्त दोनो चहेते व्यक्तियों को बिना काम प्रतिमाह हजारों रूपये वेतन दिया जाकर जनता के गाढे पसीने की कमाई में आग लगाई जा रही है साथ ही इससे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि उक्त दोनो व्यक्ति सेवारत होने के साथ ही डीन महोदय की जानकारी में रहते हुये विनोद रावत एनस्थीसिया विभाग में डिप्लोमा कर रहा है तथा जुगल यादव उक्त मेडीकल कॉलेज में ही डी०एम०एल०टी० कोर्स के नियमित छात्र के रूप में पढाई कर रहे है। सेवारत कर्मचारियों द्वारा उक्त शिक्षा प्राप्त करने के संबंध में डीन द्वारा कोई लिखित अनुमति भी प्रदान नहीं की गयी है, साथ ही उक्त जुगल यादव को डीन महोदय द्वारा अपने कार्यालयीन पत्र क. 7900 दिनांकित 15.07.2023 द्वारा आयुष्मान मित्र के रूप में कार्य करने का कार्यालयीन आदेश भी पारित किया गया है। यह कि उक्त डीन महोदय डॉ० के0बी0 वर्मा के अन्य चहेते कर्मचारी विकास त्यागी है जिन पर डीन महोदय की विशेष कृपा की बरसात हो रही है। उक्त विकास त्यागी तृतीय श्रेणी कर्मचारी होकर अस्पताल प्रबंधक (Hospital Manager) के पद पर पदस्थ है। उक्त विकास त्यागी शासकीय राजगाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में इन्टर्न गर्ल्स हॉस्टल का Date Sath Aug. 2022. सहायक बार्डन, स्टोर प्रभारी आई०पी०डी०, ओ०पी०डी० पर्चा प्रभारी तथा "लक्ष्य" संस्था का प्रभारी जिसके माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा "HIGHT" का नोडल अधिकारी नियुक्त है। संभवतः शिवपुरी मेडीकल कालेज में डीन महोदय को विकास त्यागी के अतिरिक्त अन्य कोई सक्षम व्यक्ति इतने अधिक प्रभारों के लिये उपलब्ध नहीं है उक्त विकास त्यागी की अस्पताल प्रबंधक के पद पर की गयी नियुक्ति सर्वदा अवैधानिक है क्योंकि उक्त पद हेतु निर्धारित अर्हता अनुसार उक्त पद के धारित को हास्पीटल एड0 / हास्पीटल मैनेजमेंट में स्नात्कोत्तर उपाधि के साथ 300 बिस्तर वाले अस्पताल में तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है जो कि विकास त्यागी के पास नहीं है अवलोकन हो म०प्र० शासन के राजपत्र दिनांक 26.06.20231 यहां उल्लेखनीय है कि उक्त विकास त्यागी चिकित्सा महाविद्यालय में स्थायी कर्मचारी ना होकर मात्र आउटसोर्स कर्मचारी के पद पर पदस्थ है।
4.यह कि डीन महोदय डॉ० के०बी० वर्मा द्वारा उक्त विकास त्यागी तृतीय श्रेणी कर्मचारी को इन्टर्न गर्ल्स होस्टल, शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय प्रभार सौंप रखा है जबकि नियमानुसार उक्त पद पर केवल महिला सहायक प्राध्यापक की नियुक्त ही हो सकती है उक्त विकास त्यागी द्वारा गर्ल्स हास्टल के भूतल पर बिना शासन से विधिवत अनुमति प्राप्त किये अपने निवास हेतु एक बड़े भाग को तुड़वाकेर रिनोवेशन कराकर उसमें परिवार सहित निवास किया जा रहा है गर्ल्स हॉस्टल जैसे संवेदनशील स्थान पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति पूर्णतः अवैधानिक है यदि किसी चिकित्सा छात्रा के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी जबावदेही डीन की होगी अथवा विकास त्यागी की।
5. यह कि शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में सीनियर रेजीडेन्ट डॉक्टर एवं जूनियर रेजीडेण्ट डॉक्टर्स के लगभग 100 पद है किन्तु उक्त 100 रेजीडेण्ट डॉक्टरों के स्थान पर मात्र 35 से 40 रेजीडेण्ट डाक्टर्स मेडीकल कालेज में डयूटी पर आते है शेष सभी रेजीडेण्ट डाक्टर्स ग्वालियर अथवा अन्य शहरो मे रहकर प्रायवेट नर्सिंग होम एवं अस्पतालों में सेवा देकर चेतन प्राप्त कर रहे है। उल्लेखनीय है कि म०प्र० शासन द्वारा सीनियर रेजीडेन्ट को 75000/- रूपये प्रतिमाह तथा जूनियर रेजीडेन्ट को 50000/- रूपये प्रतिमाह स्टाइफंड दिया जाता है। उक्त रेजीडेन्ट डॉक्टर्स द्वारा अपनी छात्रवृति में से एक हिस्सा डीन को दिया जाता है जिस कारण से उक्त डाक्टर्स की डयूटी मेडीकल कालेज शिवपुरी में दर्शाकर उनको छात्रवृति देते है उक्त संबंध में मेडीकल कालेज शिवपुरी में पदस्थ समस्त सीनियर एवं जूनियर रेजीडेन्ट डाक्टर्स की मोबाईल टावर लोकेशन प्राप्त कर इस शिकायत की पुष्टि होती है डीन महोदय की मिलीभगत से 60 से 70 रेजीडेन्ट डाक्टर्स को प्रतिमाह बिना कार्य लाखो रूपये 30 Aug 2025 स्टाईफंड बांटी जाकर लाखो रूपये प्रतिमाह का आर्थिक भ्रष्टाचार कारित किया जा रहा है। उक्त चिकित्सा महाविद्यालय में 8 बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीनें स्थापित हैं किंतु किसी भी मशीन पर किसी भी कर्मचारी की बायोमेट्रिक उपस्थिति इसलिये नहीं ली जाती है ताकि उक्त भ्रष्टाचार उजागर ना हो सके।
6. यह कि शिवपुरी में मेडीकल कालेज प्रारंभ होने के समय वर्तमान डीन डॉ० के०बी० वर्मा अस्पताल अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे तत्कालीन डीन डॉ० अक्षय निगम से मिलकर उक्त डॉ० के0बी0 वर्मा द्वारा अपनी पत्नि श्रीमती रिंकी वर्मा को डायटीशियन के पद पर नियुक्ति करवा दी थी जो वर्तमान में भी उक्त पद पर कार्यरत है। डीन महोदय की पत्नि श्री रिंकी वर्मा की नियुक्ति पूर्णतः अवैधानिक है क्योंकि उनकी नियुक्ति के संबंध में ना तो कोई इन्टरव्यू लिया गया था और ना ही उक्त पद के संबंध में कोई नोटिफिकेशन ही जारी किया गया था। उक्त श्रीमती रिंकी वर्मा द्वारा नियुक्ति दिनांक से आज तक एक भी दिन शिवपुरी मेडीकल कालेज में कार्य नहीं किया गया है। उक्त श्रीमती रिंकी वर्मा सनवेली, सिटी सेंटर, ग्वालियर के पते पर स्थायी रूप से निवास करती है, इनके मोबाईल की टावर लोकेशन की जांच से उक्त शिकायत की पुष्टि होती है इस प्रकार डीन महोदय के०बी० वर्मा द्वारा अपनी पत्नि को बिना कार्य के शासन से हजारों रूपये प्रतिमाह का भुगतान कर
आर्थिक अनियमितता कारित की जा रही है। यह कि संपूर्ण मेडीकल कालेज शिवपुरी में जगह-जगह बायामैट्रिक अटेण्डेस मशीनें स्थापित है अर्थात कर्मचारीयों को उक्त मशीन पर अपना अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती है किन्तु अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के उददेश्य से बायोमैट्रिक मशीनो का उपयोग ही नहीं किया जाता है। इस प्रकार कितने कर्मचारीगण अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हुये इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है।
यह कि उक्त डीन महोदय द्वारा कल्याणी धर्मशाला शिवपुरी में जो स्पर्श डायग्नॉस्टिक सेंटर संचालित किया जा रहा है इसके संचालन हेतु वे निर्धारित योग्यताधारी नहीं है क्योंकि डॉ. के.बी.वर्मा ना तो रेडियोलॉजिस्ट हैं और ना ही सोनोलॉजिस्ट है। डॉ. के.बी वर्मा द्वारा जो सॉनोलॉजिस्ट का डिप्लोमा प्रस्तुत कर स्पर्श डायग्नॉस्टिक सेंटर का रजिस्ट्रेशन कराया गया है वह सस्था पूर्णतः फर्जी है तथा फर्जी संस्था होने के कारण उक्त डिप्लोमा की कोई मान्यता है ही नहीं। यह कि म०प्र० शासन द्वारा अरबों रूपये खर्च कर आमजन की सुविधा हेतु शिवपुरी में मेडीकल कालेज इस उददेश्य से खोला गया था कि जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ आमजन को मिल सके तथा इस हेतु शासन द्वारा कार्यरत चिकित्सकों, कर्मचारियों को प्रतिमाह करोड़ों
रूपये वेतन भत्ते आदि के रूप में व्यय किये जाते है किन्तु उक्त विशेषज्ञ चिकित्सक पैरामेडीकल स्टाफ मेडीकल कालेज में ड्यूटी न कर अपनी-अपनी दुकाने चलाकर जनता को लूटने में व्यस्त है डीन होने के नाते आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सुविधायें दिलाना डीन का कर्तव्य है किन्तु अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु दीन महोदय द्वारा मेडीकल कालेज के चिकित्सकों कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रखा जाता है।
अतः निवेदन है कि डी. के.बी. वर्मा अधिष्ठाता शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा कारित आर्थिक
भ्रष्टाचार की सम्यक जाँच की जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने की आज्ञा प्रदान की जाये।
 इति दिनांक 30/08/2023
संलग्न
1. जुगल यादव का डी.एम.एल.टी प्रवेश पत्र
2. जुगल यादव को आयुष्मान मित्र बनाने संबंधी कार्यालयीन आदेश।
3. विनोद रावत के संबंध में अस्पताल प्रबंधक की योग्यता संबंधी मध्यप्रदेश
राजपत्र दिनांकित 26.06.2023 4. अस्पताल प्रबंधक के तृतीय श्रेणी कर्मचारी होने का राजपत्र
5. विनोद रावत का एनेस्थिसिया डिप्लोमा लिस्ट।
भवदीय
विजय तिवारी एडवोकेट भूतपूर्व अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी (म.प्र.)














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129