शिवपुरी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर एनएसयूआई शिवपुरी ने वृक्षारोपण कर सद्भावना दिवस मनाया। आज शिवपुरी में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर एनएसयूआई शिवपुरी जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एवं अन्य साथियों द्वारा राजीव जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं शिवपुरी डाइट कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर सद्भावना दिवस के रुप में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर एनएसयूआई टीम में कॉलेज परिसर में 11 छायादार वृक्ष रोपे और उनकी सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला महासचिव राघवेंद्र गुर्जर, नितिन लोधी, गजेंद्र कुशवाह,कार्तिक राठौर, पवन राठौर, कपिल रावत, निहाल यादव, देवेंद्र परिहार, दीपेश वर्मा, अभिषेक झा, संजू लोधी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें