भौंती। हिदी साहित्य का मूर्धन्य कवि दद्दा राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त की 137 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। नव युवक मंडल द्वारा आयोजित भव्य जयंती समारोह में रिमझिम फुहारों के साथ सेकड़ो बन्धुओं द्वारा चल समारोह गहोई धर्मशाला से बाजार ,बस स्टैंड ,मेन रोड होते हुए समारोह स्थल पहुंचे।रैली में युवाओं ने जमकर नृत्य किया।गहोई धर्मशाला पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यातिथि सरपंच ज्योति अखिलेश विलैया ,अध्यक्षता पूर्व नवयुवक मंडल अध्यक्ष रामेंद्र छिरोल्या विशिष्ट अतिथि पूर्व चौरासी क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष अशोक नगरिया ,विश्वम्भर दयाल छिरोल्या ,कोषाध्यक्ष नाथूराम वरसैया ,संरक्षक विनोद सेठ , संयोजक रामप्रकाश नीखरा ,स्थानीय अध्यक्ष रमेश विलैया ,कोषाध्यक्ष विवेक कन्थरिया ,चौरासी नवयुवक मंडल पदाधिकारी शिवम सेठ ,अंशू नगरिया शामिल थे ।पूज्य दद्दा और नन्ना जी के चित्र पर पूजन उपरांत अतिथियों का स्वागत नवयुवक मंडल अध्यक्ष कुलदीप निगोती और उसकी कार्यकारिणी द्वारा किया गया ।स्वागत भाषण अमन कन्थरिया द्वारा प्रस्तुत किया शिवम सेठ ने अपने उद्बोधन में कहा गुप्त जी के साहित्य पढ़कर युवाओं को अपना कर्तव्य निर्धारित करना चाहिये । मुख्य अतिथि ज्योति विलैया ने कहा हमे गुप्त जी और नन्ना जी से प्रेरणा लेकर देश व समाज की उन्नति में अपना सहयोग करना चाहिये ।उन्होंने कहा गुप्त जी के साहित्य को आचरण में उतारें ।अध्यक्ष रामेंद्र छिरोल्या ने कहा गुप्त जी ने अपने साहित्य की बदौलत देश को आजाद करवाया था ।उन्होंने भारत के लोगों को एकता में रहने का संदेश दिया था ।पूर्व अध्यक्ष अशोक नगरिया ,मनीराम नौगरैया ,रामस्वरूप कन्थरिया ,रामप्रकाश नीखरा ने भी गुप्त जी के साहित्यिक जीवन पर अपना उद्बोधन दिया । नवयुवक मंडल द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने बाले युवाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया ।मंच का प्रभावी और सफल संचालन रविकांत सेठ द्वारा किया गया ।आभार प्रदर्शन नवयुवक मंडल अध्यक्ष कुलदीप निगोती द्वारा व्यक्त किया ।कार्यक्रम के आयोजन में सभी नव युवक मंडल के सदस्यों का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें