SHIVPURI शिवपुरी। नगर स्थित फतेहपुर इलाके में बीते महीने हुए अग्निकांड में झुलसे उज्जवल भार्गव ने दिल्ली में अंतिम सांस ले ली।
शिवपुरी में 21 जून को टोंगरा रोड पर राघवेंद्र लोधी के घर में थिंक गैस से विस्फोट हुआ था।इसकी चपेट में श्री उज्जवल भार्गव पुत्र स्वर्गीय अनिल भार्गव भी आ गए थे। इन्हें इलाज के लिए पहले ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सुधार नहीं होने के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया किंतु उपचार के दौरान आज सुबह उनका दुखद निधन हो गया।उनकी मां श्रीमती शिवा भार्गव स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। नगर में इस घटना को लेकर आज भी रोष हैं। इधर घटना के बाद जांच की लीपापोती की गई और आज तक थिंक गैस का कोई अधिकारी कर्मचारी जेल नहीं भेजा गया। जबकि दो परिवारों के अहम चिराग एक के बाद एक बुझ गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें