शिवपुरी। बीते रोज ग्राम सुरवाया के एक खेत में खिल्लु गुर्जर की लाश मिली थी। जिसके बाद एफआईआर में कुछ लोगों के नाम जोड़े जाने को लेकर आज मंगलवार को एसपी रघुवंश सिंह को ग्राम भगोरा निवासी गुरदेव सिंह ने मामले की जांच करवाने की मांग की हैं। उनका कहना हैं की खिल्लु की लाश पीएम के लिए पुलिस के कहने पर लाडी सिंह आदि ने सहयोग किया था। लेकिन बाद में एफआईआर में दुल्लेे सिंह, लाडी सिंह आदि को 302 का आरोपी बना दिया। जबकि ये निर्दोष हैं। इसलिए मामले की जांच की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें